मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: आज गुरुवार सुबह धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 6-7 के कालका छोर पर चार नाबालिग बच्चों को अकेले भटकते हुए पाया गया। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में रेसुब पोस्ट धनबाद के उप निरीक्षक पालिक मिंज और उनकी टीम ने की। सुबह करीब 10:30 बजे गश्त के दौरान इन बच्चों को देखा गया, जो घर से बिना बताए घूमने निकले थे और रास्ता भटक गए थे।
रेसुब टीम द्वारा बच्चों से पूछताछ में उनके नाम सोनू रवानी (11 वर्ष), सोनू साह (पिता- राजेश साह), आयुष साव (7 वर्ष, पिता- संतोष साव), और अनिल कुमार (13 वर्ष, पिता- गणेश साव) सामने आए। सभी बच्चे धनबाद के मनईटाड इलाके के रहने वाले हैं।
बच्चों को रेसुब पोस्ट धनबाद लाकर कागजी कार्यवाही के बाद सुरक्षित चाइल्ड लाइन धनबाद को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।