मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad मिशन यात्री सुरक्षा के तहत आज धनबाद रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई। प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में रेसुब पोस्ट धनबाद के अधिकारियों और स्टाफ ने प्लेटफॉर्म संख्या 07 पर संदिग्ध अवस्था में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में तीन महिलाएं और एक लड़का शामिल हैं, जो ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अल्लेपी एक्सप्रेस के कोच S5 पर संदिग्ध अवस्था में दिखे और पुलिस को देखकर भागने लगे।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में:
भारती टुडू (19 वर्ष) – पति: पवन टुडू, पता: चंद्रपुरा स्टेशन के पास, बोकारो।
तनु कुमारी (15 वर्ष) – पिता: संजु गोप, पता: चंद्रपुरा स्टेशन के पास, बोकारो।
शीतल कुमारी (14 वर्ष) – पिता: संजु गोप, पता: चंद्रपुरा स्टेशन के पास, बोकारो।
देवा पाँसे (11 वर्ष) – पिता: संजय पाँसे, पता: हटिया स्टेशन के पास, रांची।
तलाशी के दौरान, भारती टुडू के पास से एक भूरा रंग का पर्स मिला जिसमें इंडसइंड बैंक का डेबिट कार्ड, अरुण मडैया का वोटर कार्ड, ललिता मडैया का आधार कार्ड और वोटर कार्ड, श्रम कार्ड, तथा 1500 रुपये नकद थे। तनु कुमारी के पास से एक हरा रंग का पर्स मिला जिसमें चांदी जैसी दिखने वाली पायल और चैन, और हनुमान जी का लॉकेट बरामद हुआ। शीतल कुमारी के पास से एक हरा रंग का पर्स मिला जिसमें 600 रुपये नकद थे। देवा पाँसे के पास से एक काला रंग का पर्स मिला जिसमें 71,400 रुपये नकद और रुस्तम अली का आधार कार्ड और पैन कार्ड थे।
पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे चारों लोग गरीब हैं और अपना भरण-पोषण करने के लिए ट्रेन में यात्रियों के पर्स चोरी करते हैं। उन्होंने आज ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-अल्लेपी एक्सप्रेस के जनरल और स्लीपर कोच में चार पर्स चोरी किए थे।
सभी चोरित सामान को नियमानुसार जब्त कर लिया गया और चारों को हिरासत में लेकर GRP/DHN को सौंप दिया गया। इस घटना के संबंध में राजकीय रेल थाना धनबाद में कांड संख्या 53/24, दिनांक 20/06/2024, धारा 379, 414 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
(रिपोर्ट: धनबाद संवाददाता)
यह भी पढ़ें –
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।