HomeधनबादDhanbadDhanbad: जी डी गोईंका स्कूल को मिली CBSE से मान्यता

Dhanbad: जी डी गोईंका स्कूल को मिली CBSE से मान्यता

डिजिटल डेस्क, मिरर मीडिया : शनिवार को Dhanbad के जी डी गोईंका स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता में स्कूल की प्रचार्या ने घोषणा की कि हाल ही में स्कूल को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) से मान्यता प्राप्त हो गई है। इस मान्यता के साथ, अब जी डी गोईंका स्कूल के छात्र कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे।

जानकारी देते हुए प्रचार्या ने बताया कि यह मान्यता प्राप्त करने के लिए स्कूल ने कई मापदंडों को पूरा किया है, जिसमें शैक्षणिक गुणवत्ता, आधारभूत संरचना और शिक्षकों की योग्यता शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल का उद्देश्य छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करना है ताकि वे भविष्य में सफलता प्राप्त कर सकें।

साथ ही प्रचार्या ने कहा कि स्कूल ने 12वीं कक्षा के लिए भी CBSE मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले साल इसके लिए अप्लाई करेंगे और उम्मीद जताई कि 12वीं कक्षा की मान्यता भी जल्द ही मिल जाएगी।

वहीं, इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन, शिक्षकगण और छात्रों में खुशी की लहर है। छात्रों और उनके अभिभावकों ने भी इस खबर पर प्रसन्नता व्यक्त की और स्कूल प्रबंधन को बधाई दी।

(रिपोर्ट: धनबाद संवाददाता)

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular