HomeधनबादDhanbadDhanbad: सरकारी भवनों में महिला एवं पुरुष शौचालय होंगे अलग-अलग: उपायुक्त

Dhanbad: सरकारी भवनों में महिला एवं पुरुष शौचालय होंगे अलग-अलग: उपायुक्त

संवाददाता, धनबाद: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ठोस, तरल, प्लास्टिक सहित अन्य प्रकार के कचरा प्रबंधन के लिए कार्य योजना तैयार करने और सभी सरकारी भवनों में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि फाइव स्टार श्रेणी में गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित करने के लिए शत-प्रतिशत लक्ष्य का निर्धारण किया जाए। उन्होंने प्रखंडवार योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए ज्यादा से ज्यादा सामुदायिक सोकपिट, कम्पोस्ट पीट और ट्रेंच का निर्माण कर स्वच्छता प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पीपीटी प्रेजेंटेशन से मिली जानकारी

बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता (पेयजल विभाग) और राज्य समन्वयक (स्वच्छ भारत मिशन) ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में ओडीएफ और ओडीएफ प्लस के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी। साथ ही, एस्पायरिंग, राइजिंग और मॉडल श्रेणियों में गांवों की रेटिंग की भी समीक्षा की गई।

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत प्रगति का अनुश्रवण, फाइव स्टार श्रेणी में गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित करने और माहवार लक्ष्य निर्धारण पर चर्चा हुई। प्रखंडवार योजनाओं की समीक्षा के बाद आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय में लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular