संवाददाता, धनबाद: धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में गुरुवार को वेडलॉक ग्रीन रिजॉर्ट में पारिवारिक आनंदोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में धनबाद जिले में रहने वाले सभी समाज बंधुओं और मारवाड़ी समाज के विभिन्न अनुसांगिक संगठनों को आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुआ। सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल ने स्वागत भाषण में सभी उपस्थित सदस्यों का अभिवादन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को एकजुट करने और सामूहिक रूप से जोड़ने के लिए आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से सम्मेलन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक सदस्य बनने का आग्रह किया।
मनोरंजन और खेल कार्यक्रमों ने बांधा समां
कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। चेतन ऑर्नामेंट्स की ओर से हौजी के विजेताओं को सोने और चांदी के उपहार प्रदान किए गए। बॉलीवुड कलाकार मोहित अग्रवाल, योगेश राज, और उनकी टीम ने संगीतमय प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत बना दिया। उपस्थित लोगों ने डांस और अन्य गतिविधियों का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम में म्यूजिकल चेयर, गन शूटिंग, मिकी माउस बैलून गेम समेत कई खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उपाध्यक्ष दीपक रुइया ने बताया कि मनोरंजन के साथ-साथ सभी के लिए लजीज व्यंजनों की भी विशेष व्यवस्था की गई थी।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा
इस आयोजन में करीब 2000 समाज बंधुओं ने हिस्सा लिया। प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में कृष्णलाल रुंगटा, डी.एन. चौधरी, संतोष जलान, सज्जन खरकिया, राजकुमार अग्रवाल, किशन अग्रवाल, योंगेंद्र तुलस्यान, कृष्णा लोहारुका, दीपक पोद्दार, चेतन गोयनका, संजीव अग्रवाल, शेखर शर्मा, विनय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अनिल खेमका, राकेश हेलीवाल, आर.बी. गोयल, प्रमोद गोयल, लोकेश अग्रवाल, दीपक कटेसरिया, और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।