Table of Contents
Dhanbad में कोयला का अवैध रूप से किये जाने वाले कारोबार रुकने का नाम नहीं लें रही है। इसमें संलिप्त लोग खुले आम कोयला चोरी कर रहें है जबकि इतनी सख़्ती के बाद भी इन्हें किसी बात का डर नहीं है। बता दें कि जिला प्रशासन लगातार सख़्ती के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई कर अवैध कोयला कारोबार पर धड़पकड़ कर रही पर बावजूद इसके अब कोयला माफिया पकड़ने वाली टीम के साथ ही भीड़ते नजर आ रहें हैं।
CISF ने Dhanbad में निरसा के देबियाना गेट के समीप कोयला लदा एक ट्रक JH 10 CK-4185 को पकड़ा
ताज़ा मामला Dhanbad के निरसा थाना क्षेत्र का है जहाँ पहले की तुलना में अब खुलेआम कोयला चोरी का खेल जारी है। बता दें कि निरसा के बैजना कैंप के सीआइएसएफ ने शाम में NH2 के देबियाना गेट के समीप कोयला लदा एक ट्रक नंबर जेएच 10 CK-4185 को पकड़ा। वहीं जब इसकी जानकारी अन्य कोयला धंधेबाजों को हुई तो काफी संख्या में निरसा थाना पहुंच गए और जब्त कोयला ट्रक को छोड़ने के लिए दबाब बनाने लगे।
हंगामा करने आए लोग ने कोयला लदे ट्रक को छोड़ने के लिए CISF से करने लगे नोकझोंक

इतना ही नहीं इस दौरान कुछ कोयला का काला कारोबार करने वाले लोग वहाँ मौजूद CISF से नोकझोंक भी करने लगे। उनलोगों का उनका कहना था कि ट्रक में वैध कोयला लदा है लिहजा कागजात दिखाकर ट्रक को छोड़ देने की मांग की मगर CISF ने कागजात को देखने के बाद उसे अवैध करार दिया और ट्रक को छोड़ने से मना कर दिया। इसके बाद वैध अवैध को लेकर दोनों ओर से जमकर नोकझोंक व बहस शुरू हो गई। काफी देर तक हंगामा होता रहा। कोयला कारोबारी CISF को मारने को तैयार थे।
कोयला कारोबार में संलिप्त लोगों द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा और मुकदर्शक बनी रही निरसा पुलिस
इधर कोयला कारोबार में संलिप्त लोगों द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा करती रही और वहाँ मौजूद निरसा पुलिस चुपचाप नजारा देखती रही। हालांकि CISF ने किसी की भी नहीं सुनी और कोयला लदे ट्रक को निरसा पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं इसके बाद कोयला धंधेबाज भी चले गए।
ट्रक में करीब 30 टन लदा है कोयला
बताया जा रहा है कि ट्रक में यह कोयला निरसा के कुड़कुड़ी गांव के समीप एक भट्ठे से लोड किया गया था। इसका संचालन दास नामक व्यक्ति करता है। ट्रक में करीब 30 टन कोयला लदा है। इस भट्ठा से बड़े पैमाने पर अवैध कोयला का कारोबार हो रहा है। प्रतिदिन 10 से 12 ट्रक अवैध कोयला बाहर के मंडियों में भेजने के लिए भेजा जाता है। इसकी जानकारी निरसा पुलिस को होने के बाद भी मौन रहती है। इससे पुलिस की छवि पर दाग लग रहा है।
खनिज संपदा पर रोक के लिए उपायुक्त ने दिये थे कड़े निर्देश
गौरतलब है कि जिला खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक में उपायुक्त ने कड़े निर्देश दिये थे और संयुक्त रूप से खनिज संपदा की हो रही चोरी और कारोबार पर रोक लगाने की हिदायत दी थी। हालांकि विगत दिनों उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला सहित दो ट्रकों को पकड़ा था।