मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad हीरापुर पार्क मार्केट स्थित विवेकानंद चौक के पास रूपम गारमेंट और साड़ी सेंटर के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। साड़ी सेंटर के संचालक पर रूपम गारमेंट के संचालक ने रॉड से वार कर काउंटर तोड़ने और पैसे और चैन छीनने के आरोप लगाए हैं। मारपीट की सूचना के बाद धनबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने चली गई, लेकिन बाद में दोनों को छोड़ दिया गया। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

रूपम गारमेंट के संचालक अरुण शर्मा ने बताया कि साड़ी सेंटर के संचालक नरेश शाह, उनके पुत्र विक्की शाह और स्टाफ ने मिलकर हमला किया। वह झुक कर बच गए, वरना उनके सिर में चोट लग सकती थी। हालांकि, उनके काउंटर का शीशा टूट गया और गल्ले में रखे पैसे और गले की चैन छीन ली गई। अरुण शर्मा ने बताया कि वह थाने में जाकर लिखित शिकायत करेंगे।

गुडलक दुकान के विनोद कुमार ने बताया कि दोनों दुकानदारों के बीच कहासुनी होती रहती है। आज मारपीट की नौबत आ गई। साड़ी संगम के स्टाफ द्वारा शीशा तोड़ा गया है, लेकिन रुपये और चैन छीनने की बात झूठ है। गलती रूपम गारमेंट की है। रूपम गारमेंट के संचालक ने साड़ी संगम के संचालक पर हाथ छोड़ा था, जिसके बाद यह नौबत आ गई। पुलिस उन्हें भी उठाकर थाने ले गई थी, लेकिन उनका इसमें कोई रोल नहीं था, इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि साड़ी संगम और गुडलक दोनों एक ही दुकान है, लेकिन संचालन अलग-अलग है। वहीं रूपम और रूप मिलन गारमेंट दोनों एक ही हैं।

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि आमने-सामने दुकान होने के कारण अक्सर दोनों के बीच कहासुनी होती रहती है। आज शाम 8 बजे से ही दोनों के बीच गाली-गलौज हो रही थी और रात्री 10 बजे के आसपास मारपीट की घटना घट गई। अब थाने में लिखित शिकायत के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जा सकेगी। हालांकि पार्क मार्केट चेंबर के अध्यक्ष संजीव चौरसिया ने बताया कि उनके सामने ही दोनों पक्षों के बीच में समझौता कराया जा रहा था, तभी साड़ी संगम संचालक के पुत्र ने आकर वार कर दिया जिससे काउंटर का शीशा टूट गया।