धनबाद: भूखे नवजात को ट्रेन में समय पर मिला दूध, RPF की तत्परता ने जीता दिल

KK Sagar
1 Min Read

सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई

शनिवार को कतरास स्टेशन पर कतरास कैपिंग स्टाफ के माध्यम से सूचना मिली कि रांची-गोरखपुर पूजा स्पेशल ट्रेन (संख्या 08629) में यात्रा कर रहे नवजात शिशु का दूध समाप्त हो गया है और बच्चा भूख से रो रहा है।

RPF ने तुरंत उपलब्ध कराया दूध

सूचना मिलने के तुरंत बाद सहायक सुरक्षा आयुक्त और प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में रेसुब पोस्ट धनबाद के अधिकारी व स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे के लिए बोतल में दूध मंगवाया। इसे प्लेटफार्म संख्या 07 पर समय 20:54 बजे ट्रेन के कोच संख्या S11, बर्थ 4 पर बैठी महिला नेहा यादव को उपलब्ध कराया गया। महिला ने अपने 1 वर्षीय बच्चे को दूध पिलाया।

पिता ने जताई खुशी

बच्चे के पिता संदीप यादव ने बताया कि वह अपनी पत्नी और नवजात बच्चे के साथ रांची से भटनी तक यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान बोकारो में दूध समाप्त हो गया और कतरास तक आते-आते बच्चा भूख से बहुत रो रहा था। धनबाद में दूध मिलने के बाद बच्चा शांत हो गया।

यात्रियों ने किया RPF का स्वागत

RPF के इस त्वरित और संवेदनशील कार्य के लिए यात्रियों ने उन्हें साधुवाद दिया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....