मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 50 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस मामले में वाहन चालक बलवीर सिंह, जो उत्तर प्रदेश का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि बंगाल से बिहार नंबर का वाहन अवैध शराब लेकर निकला है। इसके बाद पुलिस ने सघन जांच अभियान शुरू किया। रतनपुर के पास रात करीब 9 बजे वाहन संख्या बीआर 01 जीई 1552 को रोका गया।
जब्त हुआ वाहन से अवैध सामान
जांच के दौरान वाहन से इंपिरियल ब्लू ब्रांड की शराब बरामद हुई, जिस पर “ओनली फॉर सेल इन पंजाब” लिखा हुआ था।
बरामद शराब
- 375 ML इंपिरियल ब्लू: 225 पेटियां
- 350 ML इंपिरियल ब्लू: 46 पेटियां
- 180 ML इंपिरियल ब्लू: 24 पेटियां
कुल मिलाकर 995 पेटियों में लगभग 7,000 बोतलें पाई गईं। इसके अलावा, वाहन में 12 बोरी आशीर्वाद मुड़ी और 81 बोरी सफेद कुरकुरे खाद्य पदार्थों में शराब को छिपाकर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था।
नहीं मिले संबंधित दस्तावेज
जांच अभियान के दौरान थाना प्रभारी रूस्तम अंसारी समेत पूरी पुलिस टीम मौजूद थी। वाहन चालक से शराब से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये है। इस मामले में शामिल अन्य सिंडिकेट की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस गहन जांच कर रही है।
इस बड़ी कार्रवाई से अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क को धक्का पहुंचा है। धनबाद पुलिस की यह सफलता तस्करों के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।