ताजा मामला कुसुम बिहार का:
मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में चोर घरों में घुसकर चोरी कर रहे हैं। ताजा मामला सराय ढेला थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार का है, जहां बंद आवास का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया।
समारोह में गए थे गृहस्वामी:
गृहस्वामी विकास पाल एक दिन पूर्व किसी समारोह में शामिल होने टुंडी गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और अलमारी से गहने और नगद गायब हैं। उन्होंने तुरंत 100 नंबर पर फोन कर इसकी सूचना दी और स्थानीय थाना को भी इसकी जानकारी दी।
पांच लाख की संपत्ति हो गई सफाचट:
विकास पाल, जो एक दवा कंपनी में कार्य करते हैं, अपनी पत्नी, मां और बच्चे के साथ इस आवास में रहते हैं। उन्होंने बताया कि समारोह के बाद वे गोविंदपुर में एक रिश्तेदार के यहां रुके थे। शाम करीब 7:00 बजे पड़ोसी ने उन्हें घर में ताला टूटने की सूचना दी। घर लौटने पर उन्होंने पाया कि सारा सामान बिखरा हुआ था और गहने और नगद मिलाकर करीब 5 लाख की संपत्ति चोरी हो गई थी। उन्होंने तुरंत स्थानीय थाना को सूचना दे दी और अब पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा है।
पुलिस की प्रतिक्रिया:
जब सराय ढेला थाना प्रभारी से इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि कई बार लोगों को बताया गया है कि जाने से पहले थाना में जानकारी दे दें ताकि चोरी जैसी घटनाएं न हों। बावजूद इसके, लोग बिना जानकारी दिए ही निकल जाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप उनके घर में चोरी हो जाती है।
पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
(रिपोर्ट: धनबाद संवाददाता)
यह भी पढ़ें –
- कल सीएम चंपाई सोरेन पहुंचेंगे घाटशिला, करोड़ो की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
- रेल यात्रियों का माल टपाने वाले नाबालिग समेत चार चोर गिरफ्तार, चोरी के 70000 रुपए से अधिक पुलिस ने किए बरामद
- धनबाद रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में घूमता मिला पटना का नाबालिग, किया गया चाइल्डलाइन के हवाले
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।