संवाददाता, धनबाद। जोड़ापोखर स्थित आवासीय कार्यालय पर कांग्रेस की स्टार प्रचारक और लोकप्रिय नेत्री अनुपमा सिंह का भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न संगठनों और जनता ने उनका जोरदार अभिनंदन किया।
जनता दरबार में अनुपमा सिंह ने लोगों की समस्याएं सुनीं और पदाधिकारियों से बातचीत कर समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सत्ता के नशे में चूर यह सरकार लगातार गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रही है। उन्होंने कहा, “देश के गृहमंत्री ने लोकतंत्र के मंदिर में खड़े होकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर पूरे देश का अपमान किया है। यह न केवल निंदनीय है, बल्कि अस्वीकार्य भी।”
अनुपमा सिंह ने मांग की कि गृहमंत्री अमित शाह सदन में माफी मांगें और प्रधानमंत्री उन्हें तुरंत बर्खास्त करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक इस मुद्दे पर लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि डॉ. अंबेडकर सिर्फ कांग्रेस का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का गौरव हैं। देश के 100 करोड़ से अधिक वंचित, उपेक्षित, शोषित और दलित वर्ग के लिए बाबा साहेब भगवान की तरह पूजनीय हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुख्तार खान, प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम, संतोष महतो, बंभोली सिंह, तारा पाठक, संतोष चौधरी, अशोक राय, कयूम खान, विजय पासवान, किशोर कुमार, शिव शंकर सिंह, मकसूद आलम, गुड्डू खान, अच्छेयर प्रसाद, सतपाल सिंह, भगवान दास, चिराग सिंह, सनी सिंह समेत एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी इस मुद्दे पर समर्थन जताया।
सामाजिक संगठनों की भागीदारी भी कार्यक्रम में उल्लेखनीय रही। गुलगुलिया विद्यालय के संस्थापक अनिल पांडे और बागडीगी ग्रामीण एकता मंच के नयन चक्रवर्ती व इम्तियाज आलम अपने सैकड़ों साथियों के साथ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में अनुपमा सिंह ने जनता को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी संविधान और बाबा साहेब के सम्मान की रक्षा के लिए हर संघर्ष करेगी।