धनबाद तैयार है सीएम के स्वागत को! बीबीएमकेयू में प्रतिमा अनावरण से पहले उपायुक्त ने लिया सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद – आगामी 20 मई 2025 को मुख्यमंत्री द्वारा स्व. बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) परिसर में किया जाना प्रस्तावित है। इसको लेकर मंगलवार देर शाम उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने यूनिवर्सिटी परिसर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के बरवाअड्डा हवाई पट्टी से विश्वविद्यालय तक आगमन मार्ग, कार्यक्रम स्थल, मंच, ग्रीन रूम, परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, निकासी द्वार समेत अन्य जरूरी बिंदुओं की गहन समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी अजीत कुमार, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार तथा बीबीएमकेयू के कुलपति वरिष्ठ प्रोफेसर राम कुमार सिंह, प्रोक्टर कौशल कुमार, रजिस्ट्रार डीके सिंह, सीसीडीसी आरके तिवारी, इंद्रजीत कुमार, पवन सिंह, माशूफ अहमद, हिमांशु शेखर चंद्र समेत अन्य पदाधिकारी और शिक्षाविद् मौजूद थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....