धनबाद: यात्रियों की सुविधा और भीड़भाड़ से राहत देने के उद्देश्य से रेलवे ने धनबाद से चलने वाली दो प्रमुख स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। अब 15 अप्रैल 2025 से धनबाद-जम्मू तवी स्पेशल (03309) और 16 अप्रैल से जम्मू तवी-धनबाद स्पेशल (03310) को दो अतिरिक्त तृतीय वातानुकूलित (AC-3) कोच के साथ चलाया जाएगा। इससे पहले इन ट्रेनों में जहां 16 कोच थे, अब कुल 18 एसी-3 कोच के साथ ये ट्रेनें संचालित होंगी।
इसी प्रकार, 15 अप्रैल से धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल (03311) और 17 अप्रैल से चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल (03312) में भी दो अतिरिक्त एसी-3 कोच लगाए जाएंगे। अब ये ट्रेनें भी 18 कोचों के साथ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेंगी। रेलवे के इस फैसले से गर्मी के मौसम में बढ़ती भीड़ के बीच यात्रियों को अधिक जगह और आराम मिलेगा।