मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार मतगणना स्थल का निरीक्षण शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हृदीप पी. जनार्दनन ने किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीएसपी शंकर कामती समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
एसएसपी ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के सुरक्षित रखरखाव, काउंटिंग कक्ष, पोलिंग पार्टी के रूट और पार्किंग समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मतगणना स्थल पर सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एसएसपी ने सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, पंडाल, काउंटिंग हॉल, स्ट्रांग रूम, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, पेयजल, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
यह निरीक्षण चुनाव प्रक्रिया को सुरक्षित और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से किया गया, ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या समस्या उत्पन्न न हो।

