HomeधनबादDhanbadDhanbad: झारोटेफ ने सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन, कर्मचारियों के हित में उठाई...

Dhanbad: झारोटेफ ने सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन, कर्मचारियों के हित में उठाई मांगें

संवाददाता, धनबाद: झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) की प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार और जिला कार्यकारिणी धनबाद की बैठक में लिए गए निर्णय के तहत राज्य के सभी प्रखंडों में रैली सह-ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम तय किया गया है। इसी क्रम में, 4 अप्रैल 2025 को निरसा, एग्यारकुंड और केलियासोल प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को झारोटेफ की विभिन्न मांगों को लेकर हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जाएगा।

झारोटेफ के जिलाध्यक्ष जय होरो ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से संपन्न होगा।

ये हैं झारोटेफ की प्रमुख मांगें:

  • सभी सरकारी शिक्षकों के लिए एमएसीपी (मोदीफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन) लागू किया जाए।
  • सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को 62 वर्ष किया जाए।
  • शिक्षकों को शिशु शिक्षण भत्ता प्रदान किया जाए।

झारोटेफ का मानना है कि झारखंड सरकार कर्मचारी हितैषी सरकार है और मुख्यमंत्री इन मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।

जिलाध्यक्ष जय होरो, जिला सचिव राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष संजय गिरी, धनबाद जोन के कार्यक्रम प्रांतीय प्रभारी ब्रजेश भट्ट और प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल तिवारी ने सभी कर्मियों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular