संवाददाता, धनबाद। 33वां बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब किस्कू ब्रदर्स बोकारो ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 2-1 से जीत लिया। फाइनल मुकाबला किस्कू ब्रदर्स बोकारो और किस्कू एलेवन सिंदरी के बीच हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।
फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बेबी देवी, बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, जिला परिषद सदस्य संतोष पांडेय, झामुमो नेता गौरी शंकर महतो और राज कुमार महतो ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर और गुब्बारे उड़ाकर किया।
मैच के बाद विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस दौरान पूर्व मंत्री बेबी देवी ने खिलाड़ियों को खेल भावना का महत्व बताते हुए कहा कि खेल आपसी विवाद कम करके एकता और भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि दुगदा की धरती पर इस तरह का आयोजन गौरव की बात है।
प्रमुख गिरिजा देवी ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। हारने के बाद भी हौसला बनाए रखना चाहिए और आगे बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिए।
टूर्नामेंट को सफल बनाने में झारखंड क्लब के सचिव वीरू महतो, अध्यक्ष दामोदर महतो, अब्बास खान, खेलू महतो, बिरसा महतो, लखींद्र नाग, भीमलाल महतो, मंटू महथा और साउद आलम सहित अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा।
इस आयोजन ने न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया, बल्कि क्षेत्र में खेल के प्रति उत्साह भी बढ़ाया।