संवाददाता, धनबाद। धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन सत्र 2024-2026 के लिए कृष्णा अग्रवाल को पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। चुनाव प्रक्रिया का संचालन तीन सदस्यीय चुनाव अधिकारी समिति द्वारा किया गया, जिसमें अनिल गुप्ता, राजेश रिटोलिया और दीपक रुइया शामिल थे।
जिला अध्यक्ष पद के लिए कृष्णा अग्रवाल और सुरेंद्र अग्रवाल ने नामांकन किया था। चुनाव की स्थिति उत्पन्न होने के बाद 19 दिसंबर को वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता दीना नाथ चौधरी और मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल गुप्ता की पहल पर सुरेंद्र अग्रवाल के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति का मार्ग प्रशस्त करते हुए सुरेंद्र अग्रवाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके परिणामस्वरूप, कृष्णा अग्रवाल निर्विरोध अध्यक्ष घोषित हुए।
आज संध्या को हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में चुनाव अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कृष्णा अग्रवाल को अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद कृष्णा अग्रवाल ने मारवाड़ी सम्मेलन और समाज के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “सम्मेलन ने जो दायित्व दिया है, उसे पूरी निष्ठा और सभी के सहयोग से निभाने का प्रयास करूंगा।”
सम्मेलन में समाज के वरिष्ठ सदस्यों की प्रतिक्रियाएं
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रमंडलीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल ने कृष्णा अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सम्मेलन पूरे प्रांत में अव्वल स्थान प्राप्त करेगा।वरीय उपाध्यक्ष चेतन गोयनका ने कहा कि कृष्णा अग्रवाल के नेतृत्व में मारवाड़ी समाज को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।सम्मेलन के वरिष्ठ संरक्षक सदस्य कृष्ण लाल रूँगटा ने कहा कि अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल की सक्रियता और आक्रामकता से समाज और सम्मेलन को निश्चित लाभ होगा।
समाजसेवी शम्भूनाथ अग्रवाल ने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व से सम्मेलन को नई ऊर्जा और पहचान मिली है।राजकमल सरस्वती शिशु विद्यालय के अध्यक्ष और संरक्षक सदस्य विनोद तुलस्यान ने कहा कि सम्मेलन की प्रतिष्ठा बढ़ रही है और समाज के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की आवश्यकता है।
सत्र 2024-2026 के लिए अध्यक्ष पद पर पुनः निर्विरोध चुने जाने पर कृष्णा अग्रवाल को पूरे समाज और सम्मेलन के सदस्यों से शुभकामनाएं और समर्थन मिला।