HomeJharkhand NewsDhanbad: कुंभ स्पेशल ट्रेन के इंतजार में यात्रियों का फूटा गुस्सा ,...

Dhanbad: कुंभ स्पेशल ट्रेन के इंतजार में यात्रियों का फूटा गुस्सा , एसी कोच पर बरसाए लात-मुक्के

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: शुक्रवार की शाम सात बजे से ही महाकुंभ जाने के लिए हजारों यात्री धनबाद स्टेशन पर इकट्ठा हो गए । रेलवे ने प्लेटफॉर्म चार से कुंभ स्पेशल ट्रेन चलने की घोषणा की, जिसके बाद यात्रियों का हुजूम प्लेटफॉर्म चार पर उमड़ पड़ा।

तीन घंटे का इंतजार, फिर भी नहीं आई ट्रेन

लगभग साढ़े तीन घंटे का लंबा इंतजार करने के बाद भी जब कुंभ स्पेशल ट्रेन नहीं आई, तो यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया। इस बीच प्लेटफॉर्म तीन पर रात 10:35 बजे हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस पहुंची, जिसे देखते ही प्लेटफॉर्म चार पर खड़े यात्री दौड़ पड़े। आरक्षित कोचों के बंद दरवाजों को लेकर यात्रियों में आक्रोश फैल गया।

यह भी देखें:

महाकुंभ जाने का संकल्प:धनबाद जंक्शन पर अंदर -बाहर यात्रियों की जुटी भीड़,सुरक्षा बलों ने संभाली कमान

यात्रियों का गुस्सा, एसी कोचों पर लात-मुक्के बरसाए

आरक्षित कोचों के दरवाजे बंद होने पर यात्रियों ने एसी कोच के दरवाजों पर जमकर लात और मुक्के मारे। कुछ यात्री तो दरवाजा खोलने की मांग करते हुए एसी के दरवाजे उखाड़ने की भी कोशिश करने लगे। जब वह इसमें नाकाम रहे, तो शौचालय की खिड़की तोड़ कर अंदर घुसने का प्रयास किया।

कुंभ स्पेशल का समय तय न होने से बढ़ा असंतोष

धनबाद से पिछले कई दिनों से रात 10:40 बजे कुंभ स्पेशल ट्रेन चल रही थी, लेकिन शुक्रवार को रैक देर से उपलब्ध होने के कारण केवल ट्रेन चलने की घोषणा की गई थी, जबकि समय की कोई घोषणा नहीं की गई थी। शाम से ही हजारों यात्री प्लेटफॉर्म चार पर पहुंच गए थे, और ट्रेन के देर से आने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई।

Most Popular