धनबाद: धनबाद रेलवे लोको शेड में वर्षों से सेवा दे रहे वरिष्ठ टेक्नीशियन तुलसी यादव के सम्मान में शुक्रवार को लोको कार्यालय परिसर में एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन उनके सेवानिवृत्ति से पूर्व विभागीय स्तर पर सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में तुलसी यादव का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया, जिसके बाद उनके सहकर्मियों ने फूलों की माला पहनाकर और अंगवस्त्र व शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिह्न और उपहार भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने तुलसी यादव के रेलवे सेवा में योगदान को सराहा और उनके कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव, तकनीकी दक्षता और सहयोगी भावना की प्रशंसा की। सभी ने एक स्वर में कहा कि उनका अनुभव और समर्पण आने वाले वर्षों तक प्रेरणा बना रहेगा।
इस समारोह का संचालन वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर आर.के. लकड़ा, कमलेश्वरी कुमार और एन.के. खवास की मौजूदगी में किया गया। उनके अलावा तपन विश्वास, मृग भूषण सिंह, परमेश्वर कुमार, बी.एन. चटर्जी, मोहम्मद इकबाल, राजीव कुमार, विकास प्रसाद, कैलाश महतो, आर.पी. केसरी, जे.एन. मंडल, रवि रोशन कुमार, विकास कुमार, श्रीकांत यादव, लक्ष्मी रविदास, आर.के. चौधरी, रामु महतो, परशुराम राम सिंह, सन्नी श्रीवास्तव, मिथिलेश कुमार दास, महेंद्र कुमार, गोपाल साव, नीलम कुमारी, संजीता कुमारी समेत बड़ी संख्या में लोको शेड के कर्मचारी उपस्थित रहे।