संवाददाता, धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 बच्चों को बाल तस्करी से बचाया। इन बच्चों को गिरिडीह और बिहार के नवादा जिले से तस्कर संजय चौधरी द्वारा तमिलनाडु ले जाया जा रहा था। तस्कर का उद्देश्य इन बच्चों से बाल मजदूरी कराना था।
आरपीएफ की सतर्कता से बच्चों को स्टेशन पर ही बचा लिया गया। इनमें से 6 बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) धनबाद को सौंप दिया गया है, जबकि 4 बच्चों से पूछताछ जारी है।
सीडब्ल्यूसी की सदस्य ममता अरोड़ा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तस्कर संजय चौधरी बच्चों को तमिलनाडु ले जाने की फिराक में था। समय पर आरपीएफ की कार्रवाई से बच्चों को बचा लिया गया। सीडब्ल्यूसी द्वारा बच्चों की काउंसलिंग की जा रही है और इन्हें जल्द ही सुरक्षित शेल्टर होम में भेजा जाएगा।
पुलिस ने तस्कर संजय चौधरी को हिरासत में ले लिया है और उसके नेटवर्क की जांच की जा रही है। इस मामले में अन्य तस्करों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। घटना ने रेलवे स्टेशन पर बाल तस्करी के बढ़ते खतरे को उजागर किया है।