संवाददाता, धनबाद: धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन 2 जनवरी, गुरुवार को वेडलॉक ग्रीन रिसोर्ट में किया जाएगा। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज के सभी परिवारों को आमंत्रित किया गया है।
मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से मारवाड़ी समाज के लिए आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य समाज के लोगों को एकजुट करना और सामूहिकता का एहसास कराना है।
खेल और मनोरंजन का भव्य आयोजन
कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर हौजी गेम, रिंग गेम, बैलून शूटिंग, क्रिकेट, पतंगबाजी जैसे कई मनोरंजक खेल आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, समाज बंधुओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी भव्य आयोजन किया गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की खास प्रस्तुति
कार्यक्रम में धनबाद के प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर एवं भजन गायक मोहित अग्रवाल और उनकी टीम द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उनकी टीम में गायक योगेश राज और संचालनकर्ता व हास्य कलाकार संजय मिश्रा भी शामिल रहेंगे।
यह आयोजन समाज के बीच सौहार्द और सामूहिकता का संदेश देने के साथ-साथ नए साल का स्वागत करने का एक सुनहरा अवसर होगा।