HomeधनबादDhanbadDhanbad: धनबाद के कई मार्गों पर सफाई का जिम्मा संभाल रहीं मैकेनिक...

Dhanbad: धनबाद के कई मार्गों पर सफाई का जिम्मा संभाल रहीं मैकेनिक स्वीपिंग मशीनें

संवाददाता, धनबाद। धनबाद नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्गों की सफाई को लेकर आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। प्रतिदिन पांच मैकेनिक स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से इन मार्गों की सफाई की जा रही है। निगम की यह पहल शहर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने की दिशा में अहम कदम है।

वर्तमान में धनबाद के कई मुख्य मार्गों की सफाई मैकेनिक स्वीपिंग मशीनों से की जा रही है। सफाई कार्य निम्न मार्गों पर नियमित रूप से किया जा रहा है:

  • रणधीर वर्मा चौक से भुईफोर मंदिर तक
  • सिटी सेंटर से उपायुक्त कार्यालय तक
  • डीआरएम चौक से रंगाटाड़ होते हुए बेकार बांध एवं एलसी रोड तक
  • रंगाटाड़ चौक से बिरसा मुंडा चौक, गया ब्रिज होते हुए जेपी चौक से धनसार थाना तक
  • धनसार थाना से बस्टाकोला मोड़ बस्टाकोला से झरिया-कतरास मोड़ जेपी चौक बैंक मोड़ से मटकुरिया चेक पोस्ट तक
  • मटकुरिया चेक पोस्ट से करकेन्द मोड़ तकबिरसा चौक से शक्ति मंदिर होते हुए जोड़ा फाटक रोड तक।

नगर निगम की यह पहल धनबाद के नागरिकों के लिए राहत की बात है। नियमित सफाई से न केवल सड़कें स्वच्छ हो रही हैं, बल्कि धूल और गंदगी से भी निजात मिल रही है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में और अधिक मशीनों को शामिल कर सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर बनाया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular