धनबाद विधायक राज सिन्हा ने नगर विकास मंत्री से की मुलाकात, 38 सड़कों के निर्माण व स्ट्रीट लाइट दुरुस्ती की रखी मांग

KK Sagar
3 Min Read

रांची। झारखंड विधानसभा के सचेतक सह धनबाद विधायक राज सिन्हा ने आज रांची में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने धनबाद नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 38 सड़कों के निर्माण कार्य जो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जांच के कारण वर्षों से ठप पड़े हैं, उस मुद्दे को उठाया।

विधायक राज सिन्हा ने नगर निगम क्षेत्र की इन सड़कों के अविलंब निर्माण और स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ ही वर्षों से खराब पड़ी शहर की तमाम स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने की मांग की। इस संदर्भ में उन्होंने पूर्व में 27.03.2025 को पत्रांक DHN/108-25 का भी हवाला दिया। साथ ही मंत्री को नए स्ट्रीट लाइट लगाने एवं खराब पड़ी सभी स्ट्रीट लाइटों को ठीक किए जाने संबंधी लिखित मांग पत्र भी सौंपा।

उन्होंने नगर विकास मंत्री को स्मरण कराते हुए कहा कि धनबाद नगर निगम क्षेत्र की 38 विभिन्न सड़कों का निर्माण विगत छह वर्षों से नहीं होने के कारण आमजन के आवागमन में कठिनाइयां आ रही हैं और आकस्मिक गंभीर दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है। इन सड़कों का निर्माण एसीबी जांच प्रतिवेदन के निदान के अभाव में अब तक प्रारंभ नहीं हो पाया है। वहीं नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत लगभग 1100 से अधिक स्ट्रीट लाइट भी बंद पड़ी हैं, जिससे शहरवासी अंधेरे में आवागमन करने को विवश हैं।

इन सड़कों में विशेषकर पंडित क्लीनिक रोड और सब्जी बागान रोड, गांधीनगर धनबाद की स्थिति बेहद खराब है, जहां स्थानीय लोगों को पैदल चलने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर मार्गों से परेशान होकर शहरवासी आक्रोशित हैं और आंदोलनरत हैं।

राज सिन्हा ने यह भी बताया कि दिशा, जिला योजना समिति और 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठकों में वे इन 38 सड़कों के निर्माण को लेकर बार-बार मुद्दा उठाते रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इन महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण को लेकर उन्होंने पूर्व में तत्कालीन पुलिस महानिदेशक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो झारखंड और वर्तमान पुलिस महानिदेशक सह महानिरीक्षक झारखंड सरकार को भी व्यक्तिगत रूप से मिलकर एवं लिखित रूप में अवगत कराया था।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....