Dhanbad सांसद ढुलू महतो ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित साह से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाक़ात की। यह मुलाक़ात ऐसे समय में हुआ जब शंकर रवानी की हत्या के बाद सांसद ढुलू महतो और बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश के बिच तनातनी चल रही है। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों की वस्तुस्थित से अवगत कराया है जबकि इसे गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर उचित कार्रवाई करने की पहल करने का भरोसा जताया।
यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत लेकर सांसद ढुलू महतो गृहमंत्री के पास पहुंचे। वहीं ऐसे अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय स्तर पर कार्रवाई की मांग की है।
इस बाबत ढुलू महतो ने होने सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए लिखा है कि
माननीय केन्द्रीय गृह श्री अमित साह जी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर एक आत्मीय मुलाकात
झारखंड एवं धनबाद में चल रही गतिविधियों से श्री अमित साह जी को अवगत कराया। साथ ही अपने लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रशासनिक अफसरों की लापरवाही और उनके क्रियाकलापो से भी अवगत कराया।
अपराध के विरुद्ध देश में जीरो टॉलरेंस निति के साथ भाजपा की सरकार अग्रसर है, परंतु झारखंड खास कर धनबाद में प्रशासन ही अपराधियों को संरक्षण प्रदान कर रही है।
धनबाद के अफसरों द्वारा किए जा रहे कर्तव्यहीनता के विरुद्ध केंद्रीय स्तर से करवाई की जाए जिससे राज्य को अपराध मुक्त बनाया जा सके।
मेरे द्वारा प्रशासनिक पदाधिकारियों की वस्तुस्थित अवगत कराने को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने इस पर उचित कार्रवाई करने की पहल करने का भरोसा जताया।
गौरतलब है कि विगत 18 जुलाई को बोकारो सेक्टर 9 के हरला थाना क्षेत्र में शंकर रवानी की हत्या के बाद सांसद ढुलू महतो द्वारा मोबाइल पर बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश से गुस्से में बात की और काफ़ी कुछ सुना दिया।
इसके बाद दिशा की बैठक में भी ढुलू महतो ने शंकर रवानी की हत्या का मामला उठाया दिया और इस दौरान बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश और ढुलू महतो के बीच तीखी बहस भी हुई जिसमें डीसी विजया जाधव ने हस्तक्षेप किया था। शिष्टाचार का पाठ पढ़ाते हुए उनके व्यवहार पर आपत्ति जताई।