मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति, भूली श्यामनगर, जो समाजसेवा के क्षेत्र में रक्तदान शिविर लगाने और हर महीने के प्रत्येक रविवार को जरूरतमंदों के लिए भोजन वितरण करने जैसे कार्यों में सक्रिय है, ने अपनी कार्यकारिणी समिति का गठन किया है।
संस्था के अध्यक्ष राकेश कांति बिस्वास ने बताया कि यह समिति बीते पाँच वर्षों से समाजसेवा के विभिन्न कार्यों में जुटी हुई है। समिति हर साल दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करती है और पूरे साल जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहती है। नई कार्यकारिणी समिति के गठन से संस्था को और मजबूती मिलेगी और सामाजिक कार्यों में अधिक प्रभावी योगदान देने की प्रेरणा मिलेगी।
नई कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी:
- संयोजक: राजेन्द्र प्रसाद साव और गुरुदेव सिंह
- अध्यक्ष: राकेश कांति बिस्वास
- कार्यकारी अध्यक्ष: रमेश यादव और मिंटू साव
- उपाध्यक्ष: रिंकू साव और गणेश रवानी
- सचिव: दिलबाग सिंह
- सहायक सचिव: शोमेश साव, दीपक रवानी, सूरज प्रसाद, गोपाल डें और संदीप साव
- कोषाध्यक्ष: गोपाल बैनर्जी
- सहायक कोषाध्यक्ष: मुन्ना साव
इसके अतिरिक्त, विश्वजीत मुखर्जी, सुजल साव, शुभम साव, रिंकल सिंह, प्रदीप बाउरी, सोनू कुमार, और शिवा कुमार को संस्था के सक्रिय सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।
संस्था ने अपने भविष्य के कार्यक्रमों में और अधिक संगठित तरीके से काम करने का संकल्प लिया है ताकि समाज के हर वर्ग को लाभ मिल सके।