DHANBAD NEWS – केंदुआडीह गैस रिसाव पर प्रशासन सख्त — जांच समिति गठित, प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की तैयारी तेज

KK Sagar
2 Min Read

🔹 गैस रिसाव घटना को लेकर आपात बैठक

पुटकी अंचल के केंदुआडीह क्षेत्र की विभिन्न बस्तियों में जहरीली गैस रिसाव के मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बीसीसीएल, डीजीएमएस, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग व जेआरडीए के अधिकारियों के साथ आपात बैठक आयोजित की गई।

🔹 राहत कार्य में ढिलाई पर नाराज़गी

बैठक में गैस रिसाव की स्थिति, संभावित कारणों, रोकथाम के उपायों और राहत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। प्रारंभिक निरीक्षण में यह पाया गया कि राहत एवं बचाव कार्य में अपेक्षित तत्परता और एजेंसियों के बीच उचित समन्वय नहीं था, जिस पर उपायुक्त ने नाराज़गी जताई।

🔹 जांच समिति का गठन और कानूनी प्रावधान

घटना की वास्तविकता पता लगाने, जिम्मेदारी तय करने और भविष्य में सुधारात्मक कदम सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त ने विशेष जांच समिति गठित करने का निर्देश दिया। जांच माइंस एक्ट 1952 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2025 के तहत की जाएगी। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

🔹 प्रभावित परिवारों के तत्काल पुनर्वास का निर्णय

बैठक में यह निर्णय हुआ कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए। इसके लिए बीसीसीएल एरिया जीएम को टेंट सिटी स्थापित करने का निर्देश दिया गया, जिसमें ठंड से बचाव, भोजन, पेयजल, बिजली और शौचालय की पूर्ण व्यवस्था होगी।

🔹 मेडिकल व रेस्क्यू टीम हाई अलर्ट पर

तत्काल राहत के लिए 24 घंटे एम्बुलेंस और डॉक्टरों की तैनाती का निर्देश दिया गया है। बीसीसीएल की राहत टीम और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से प्रभावित इलाकों में अलर्ट मोड पर रहेंगे और लगातार निगरानी करेंगे।

🔹 वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय झा, बीसीसीएल PB एरिया महाप्रबंधक, महाप्रबंधक (सुरक्षा), महाप्रबंधक (रेस्क्यू) सहित डीजीएमएस, स्वास्थ्य विभाग, आपदा विभाग और जेआरडीए की टीमें मौजूद रहीं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....