धनबाद। द राइट ट्रेक ताइक्वांडो अकैडमी के बच्चों ने ग्रीन बेल्ट हासिल कर धनबाद का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया। सेंटर पॉइंट, बैंक मोड़ धनबाद स्थित अकैडमी में बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटी बैंक के अध्यक्ष श्री रवि शेखर द्वारा बच्चों को बेल्ट और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले बच्चों में —
नूर व्यास, आराध्या पांडे, रितु कुमारी, लिखीता शर्मा, प्राची, श्रुति शर्मा, सांची गोस्वामी, मिस्बा, सोनाली कुमारी, आदिति श्रीवास्तव, पहल जैन, दीक्षा, युवान गोयल, समृद्ध, वैभव, रितेश, राज आर्य, आर्यन, सुनीरमल, रुद्र चौहान, फरहाद अंजुम, उदय पंडित, रजत गुप्ता, दीपक, अयान देय, अभिजीत प्रजापति शामिल हैं।

इसके साथ ही कोच विशाल कुमार पंडित तथा भवानी कुमार चौहान को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि रवि शेखर ने बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि ये बच्चे भविष्य में झारखंड व देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। साथ ही उन्होंने बच्चों के सपनों और करियर के लिए हर संभव सहयोग एवं सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में समाजसेवी नीलकमल खवास तथा ताइक्वांडो अकैडमी सेंटर पॉइंट के सभी सदस्य मौजूद रहे।

