DHANBAD NEWS -धनबाद में सीएसआर बैठक : शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास कार्यों पर गहन चर्चा : बेलगड़िया आरएसपी कॉलेज में बच्चों को मिलेगी यूपीएससी कोचिंग

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राज्य सरकार की प्राथमिकताओं—शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास—के अनुरूप सीएसआर निवेश को बढ़ावा देने, पारदर्शिता सुनिश्चित करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

कंपनियों के कार्यों की समीक्षा

बैठक के दौरान संबंधित कंपनियों की ओर से सीएसआर मद से संचालित योजनाओं की प्रगति और कार्यों की पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से समीक्षा की गई। इसमें बीसीसीएल, टाटा, ईसीएल मुगमा, हर्ल, डीवीसी मैथन और एसीसी के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को अपने-अपने स्तर से जनहित में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।

शिक्षा व जनसुविधाओं पर जोर

चर्चा के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण व मरम्मती, पुलिसिंग के लिए बाइक उपलब्ध कराने, ट्रैफिक व्यवस्था हेतु बैरिकेड्स, दिव्यांगों को स्कूटी प्रदान करने और यूपीएससी की तैयारी के लिए बेलगड़िया स्थित आरएसपी कॉलेज में कोचिंग क्लास शुरू करने जैसे प्रस्तावों पर विमर्श किया गया।

उपायुक्त का निर्देश

उपायुक्त आदित्य रंजन ने निर्देश दिया कि राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं से डुप्लिकेसी रोकते हुए सीएसआर फंड का सर्वोत्तम और पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। साथ ही ऐसी परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाए, जिनका दीर्घकालिक सकारात्मक प्रभाव आमजन पर पड़े।

बैठक में रहे मौजूद

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी मुकेश बावरी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल चंदन कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप सहित बीसीसीएल, टाटा, ईसीएल मुगमा, हर्ल, डीवीसी मैथन और एसीसी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....