DHANBAD NEWS -जलापूर्ति योजनाओं में विलंब पर नाराज हुए उपायुक्त, दिए सख्त निर्देश : जलापूर्ति का उद्देश्य

KK Sagar
3 Min Read

पेयजलापूर्ति की जितनी भी योजना है, वह आमजनों को सुचारू पानी सप्लाई करने के लिए बनाई जाती है, केवल टावर (पानी की टंकी) बनाने के लिए नहीं। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि जिले के सुदूर वर्ती क्षेत्रों में बसने वाले लोगों के घर तक स्वच्छ एवं निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित हो।

बैठक में जताई नाराजगी

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने जलापूर्ति तथा जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की समीक्षा के दौरान जलापूर्ति योजना में हो रहे विलंब पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने दयाबांसपहाड़ की एक योजना में विलंब के कारण संवेदक, विद्यांचल कंस्ट्रक्शन, पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने एवं सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश दिया।

निरसा-गोविंदपुर योजना पर असंतोष

निरसा – गोविंदपुर उत्तर एवं दक्षिण जलापूर्ति योजना की धीमी प्रगति पर भी उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई। संवेदक ने बताया कि योजना पूरी करने में विभिन्न तरह की बाधा उत्पन्न की जा रही है। इस पर उपायुक्त ने सामुदायिक लाभ व लोकहित के कार्य में बाधा पहुंचाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। साथ ही पथ निर्माण विभाग, रेलवे, एनएचएआई व डीवीसी इत्यादि के पास लंबित अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिए।

अन्य योजनाओं की समीक्षा

बैठक के दौरान उपायुक्त ने बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना, एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना, बाघमारा ग्रामीण जल आपूर्ति योजना, महुदा बस्ती और आसपास के गांव, पत्थलगड़िया, तोपचांची, बलियापुर, टुंडी – कोल्हार – जाताखूंटी, मोहिलिडीह – लटानी – रूपन जलापूर्ति योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

हैंडओवर की प्रक्रिया तेज करने का निर्देश

उपायुक्त ने संवेदकों को पूरी हो चुकी योजना का हैंडओवर लेटर देने तथा पीएचईडी 1 व 2 के कार्यपालक अभियंता को हर सप्ताह पूरी हो गई योजना का हैंडओवर लेने के लिए बैठक करने का निर्देश दिया।

स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 के तहत क्रियान्वित योजनाओं की भी समीक्षा की।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, पीएचईडी 1 के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार, पीएचईडी 2 के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार मंडल, कनीय अभियंता, योजना के संवेदक और अन्य लोग मौजूद थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....