धनबाद- मनरेगा अन्तर्गत सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक एवं कम्प्यूटर सहायक के पद पर नियुक्ति के लिए नियुक्ति समिति की बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने सभी पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संचालित करने, अंतरिम मेघा सूची तैयार करने तथा अन्य संबंधित बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए।
बैठक में उप विकास आयुक्त सादात अनवर, निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, डीएलएओ राम नारायण खलखो, डीआईओ सुनीता तुलसियान समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


 
			 
			 
                                 
                             