रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन सतर्क के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंग्रेज़ी शराब की तस्करी में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह सफलता वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित स्पेशल टास्क टीम को मिली।
दिनांक 21 मई को गश्ती व निगरानी के क्रम में प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर खड़ी गाड़ी संख्या 13329 गंगा-दामोदर एक्सप्रेस के पास टीम को एक युवक हरे रंग के NIKE डफल बैग के साथ सामान्य कोच की ओर तेजी से बढ़ता हुआ दिखा। उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगा। RPF टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान भीम कुमार यादव (उम्र 22 वर्ष), निवासी कुसुंडा काली बस्ती, थाना केंदुआडीह, जिला धनबाद के रूप में हुई। बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 375ml की 20 बोतलें ROYAL STAG PREMIER WHISKY की बरामद हुईं, जिनकी कुल मात्रा 7.5 लीटर और कुल अंकित मूल्य ₹7400 है। प्रत्येक बोतल पर “FOR SALE IN JHARKHAND ONLY” लिखा हुआ पाया गया।
पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह इन शराब की बोतलों को धनबाद से कोडरमा ले जाकर होटल में ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था। जब उससे शराब संबंधी वैध कागजात मांगे गए, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
घटना स्थल पर मौजूद गवाहों की उपस्थिति में शराब को जब्त कर लिया गया। इसके बाद मानवाधिकार नियमों का पालन करते हुए युवक को 22 मई की मध्य रात्रि 00:10 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु बरामद शराब और आरोपी को उत्पाद विभाग, धनबाद को सुपुर्द कर दिया गया।