HomeधनबादDhanbad News: तीन महिलाओं के साथ मिलकर सेक्सटॉर्शन के माध्यम से करता...

Dhanbad News: तीन महिलाओं के साथ मिलकर सेक्सटॉर्शन के माध्यम से करता था ठगी, पत्नी भी थी इस कुकृत्य शामिल, धनबाद पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा

Dhanbad: धनबाद में बैंक मोड़ राजेंद्र मार्केट स्थित एक मकान में साईबर पुलिस ने छापामारी कर व्हट्सएप पर अश्लील चैट करना, ग्राहकों का वीडियो बनाकर सेक्सटॉर्शन के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह के तीन महिलाओ समेत एक पुरुष मनीष कुमार उर्फ़ मोंटी भईया को गिरफ्तार किया गया। अपराधियों के पास से 14 मोबाईल, 18 सीम जिसमे एक प्रतिबिंब प्लाटेड सिम भी बरामद किया गया है।

अपराधियों की गिरफ्तारी बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से हुईं है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए साईबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देशानुसार गुप्त सुचना के आधार पर बैंक मोड़ राजेंद्र मार्केट स्थित एक मकान में छापामारी की गई। जहाँ से सरगना के मास्टर माइंड मनीष समेत तीन महिलाओं को साईबर ठगी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पूछताछ में सामने आया कि सरगना द्वारा कॉल सेंटर चलाया जा रहा था। जिसमे लोगों को अश्लील चैट और अश्लील वीडियो बनाकर ग्राहकों से ठगी करते थे

पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इस काम में कई लड़कियों को जोड़ा गया था. गिरफ्तार मनीष अपनी दूसरी पत्नी को इस फ्रॉड के काम में शामिल कर रखा था, जो कि सिम उपलब्ध कराना, पैसे बाँटने का हिसाब किताब रखना और ठगी के काम में लड़कियों को जोड़ने का काम करती थी। हालांकि आरोपी की पत्नी फिलहाल साईबर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.इस काम में लगी लड़कियों को दिन भर के काम में 50 प्रतिशत की राशि दी जाती थी जबकि 50 प्रतिशत राशि मोंटी भईया रखता था. गिरफ्तार मोंटी धनबाद के पुराना बाजार दरी मोहल्ला का रहनेवाला है। डीएसपी ने बताया कि पोर्टल पर दर्ज प्लाटेड नंबर से पंजाब के रहनेवाले एक व्यक्ति से 40 हजार की ठगी की गई थी.

पकड़ी गई तीनों लड़कियां धनबाद के केंदुआ,गोधर और बेंक मोड़ इलाके की रहने वाली है, जो की मनीष के कहने पर ग्राहकों को फसाने का काम करती थी । फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं मनीष गुप्ता की पहली पत्नी से इस संबंध में पूछताछ के दौरान कुछ भी हाथ नहीं लगा और पुलिस ने उसे निर्दोष बताया है जबकि दूसरी पत्नी इस मामलें में पूरी तरह से शामिल है। वहीं राजेंद्र मार्केट में मकान मालिक की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है और उसकी भी खोजबीन पुलिस ने शुरू कर दी है।

Most Popular