धनबाद नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आगामी पर्व-त्यौहार के मद्देनज़र शहर की साफ-सफाई एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2025 की तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इसमें धनबाद नगर निगम के सभी अंचल के सहायक नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, सभी वार्डों के स्वच्छता पर्यवेक्षक, DIMSWL (RAMKY) के प्रतिनिधि एवं सुलभ शौचालय के प्रतिनिधि सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के मुख्य निर्णय इस प्रकार रहे :
- सभी अंचल में विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया गया।
- सभी अंचल के सहायक नगर आयुक्त एवं नगर प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने अंचल अंतर्गत वार्डों में अवस्थित Cleanliness Target Unit (CTU) एवं Garbage Vulnerable Points (GVP) को चिन्हित एवं मैपिंग कर उसकी सूची निगम कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
- DIMSWL (RAMKY) को निर्देश दिया गया कि सभी CTU एवं GVP तथा डस्टबिन की सफाई अच्छी तरह से की जाए और वहां ब्लीचिंग का छिड़काव अनिवार्य रूप से किया जाए।
- यह पाया गया कि डोर-टू-डोर कचरा उठाव प्रतिदिन नहीं हो रहा है। इस पर नगरहित महोदय द्वारा DIMSWL (RAMKY) को सख्त निर्देश दिया गया कि डोर-टू-डोर कचरा उठाव प्रतिदिन करना सुनिश्चित करें।
- DIMSWL (RAMKY) को निर्देश दिया गया कि डोर-टू-डोर कचरा उठाव में प्रयुक्त वाहनों का वार्ड-वार रूट चार्ट बनाकर उपलब्ध कराएं। साथ ही सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक यह सुनिश्चित करें कि कचरा उठाव रूट चार्ट के अनुसार तय समय पर हो और इसका प्रचार-प्रसार अपने-अपने वार्ड में करें।
- डोर-टू-डोर कचरा उठाव के उपरांत यदि किसी मकान/दुकान के सामने कचरा पाया जाता है तो उनके विरुद्ध झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के तहत जुर्माना वसूला जाएगा।
- सभी अंचल के सहायक नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया कि जिन दुकानदारों द्वारा हरा और नीला डस्टबिन का प्रयोग नहीं किया जा रहा है, उन पर भी जुर्माना लगाया जाए।
- सुलभ शौचालय प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि धनबाद नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित सभी कम्युनिटी टॉयलेट एवं पब्लिक टॉयलेट की साफ-सफाई सही तरीके से सुनिश्चित करें।
- सभी अंचल के सहायक नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं DIMSWL (RAMKY) के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि जिन कमर्शियल तथा आवासीय घरों द्वारा यूज़र चार्ज नहीं दिया जा रहा है, उनका डोर-टू-डोर कचरा उठाव बंद कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

