धनबाद। जिले में गृह रक्षकों के नव नामांकन हेतु प्राप्त आवेदनों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त सह समिति अध्यक्ष आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई।
त्रुटिपूर्ण आवेदनों पर मांगी गई दावा-आपत्ति
बैठक के दौरान नियुक्ति से संबंधित रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई। समीक्षा के बाद समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जिन आवेदनों में त्रुटि रह गई है, उनकी सूची प्रकाशित की जाएगी और उन पर दावा-आपत्ति प्राप्त की जाएगी।
नव नामांकन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश
बैठक में गृह रक्षकों के नव नामांकन की प्रक्रिया को शीघ्र और पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने के लिए कार्य योजना तैयार की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा दीपक दुबे, होमगार्ड डीएसपी सूर्यकांत कुमार, डीआईओ सुनीता तुलसियान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


 
			 
			 
                                 
                             