धनबाद : निरसा थाना क्षेत्र के भेलजोरिया में मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चार अज्ञात युवकों ने सागर सहनी नामक युवक पर अचानक फायरिंग कर दी। घटना भेलजोरिया ट्रांसफार्मर के पास की है, जहां सागर अपने एक दोस्त के घर से आईपीएल 2025 का फाइनल मैच देखकर लौट रहा था।
स्कूटी और बाइक पर सवार हमलावरों ने सागर पर तीन गोलियां चलाईं, जिनमें से एक उसके पैर में जा लगी। गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा और कुछ देर के लिए बेहोश हो गया। होश में आने के बाद उसने किसी तरह अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उसे निरसा थाना होते हुए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH), धनबाद में भर्ती कराया।
घायल सागर सहनी पीठाकीयरी स्थित ईसीएल क्वार्टर का निवासी है। इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश को वजह माना जा रहा है।
पिता ने जताया संदेह, कहा- सुजीत रविदास से चल रहा है पुराना विवाद
घायल युवक के पिता नंदलाल मल्लाह ने इस हमले के लिए सुजीत रविदास को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि पहले भी सुजीत कई बार धमकी दे चुका है और उनके परिवार से पुराना विवाद चला आ रहा है। उन्होंने पुलिस से इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।