धनबाद जिले के निरसा अंतर्गत चिरकुंडा थाना क्षेत्र में अवैध बालू भंडारण के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार देर शाम पुष्पा लॉज के सामने स्थित एक गोदाम में चल रहे अवैध बालू भंडारण पर छापेमारी कर विभाग की टीम ने दो ट्रक और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया।
जब्त किए गए दोनों ट्रकों में बालू लोड पाया गया, जिसे जेसीबी मशीन की सहायता से भरा जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई से अवैध खनन और भंडारण से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
इस संबंध में खनन विभाग के इंस्पेक्टर श्यामनंदन सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चिरकुंडा थाना क्षेत्र के पुष्पा लॉज के सामने एक गोदाम में अवैध रूप से बालू का भंडारण किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद टीम ने मौके पर छापेमारी की और अवैध गतिविधि में संलिप्त वाहनों व मशीनों को जब्त किया।
छापेमारी दल में ब्रह्मदेव कुमार यादव, राजकुमार दास सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे। खनन विभाग द्वारा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

