HomeधनबादDhanbadDhanbad: हेलमेट और सीटबेल्ट नहीं तो पेट्रोल नहीं, पेट्रोल पंपों पर सख्ती...

Dhanbad: हेलमेट और सीटबेल्ट नहीं तो पेट्रोल नहीं, पेट्रोल पंपों पर सख्ती तेज

संवाददाता, धनबाद: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) दिवाकर सी. द्विवेदी के निर्देशानुसार रविवार को धनबाद के सभी पेट्रोल पंपों पर “नो हेलमेट – सीटबेल्ट, नो फ्यूल” अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे बिना हेलमेट और सीटबेल्ट पहने वाहन चालकों को पेट्रोल देने से मना करें। इसके साथ ही, आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें हिट एंड रन मामलों और गुड समेरिटन कानून के बारे में भी जानकारी दी गई।

अभियान के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और यातायात नियमों के प्रति नागरिकों को जिम्मेदार बनाना है।

इस अवसर पर एमवीआई शुभम कुमार, एमवीआई हरीश कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट अमरेश कुमार, आईटी विशेषज्ञ देवेंद्र कुमार और डीटीओ कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

“सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए जनभागीदारी जरूरी है,” यह संदेश इस अभियान के माध्यम से प्रसारित किया गया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular