मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad आज SNMMCH में PRP इंजेक्शन दिया गया है, जो घुटनों के दर्द से राहत देने में लंबी अवधि का फ़ायदा करता है। यह तकनीक cartilage को पुनः निर्मित करने में सहायक है, जिससे टोटल नी रिप्लेसमेंट की आवश्यकता को कम किया जा सकता है।
PRP का फुल फॉर्म Platelet Rich Plasma है, जो मरीज़ के अपने खून से तैयार किया जाता है। PRP में वैस्कुलर ग्रोथ फैक्टर और प्लेटलेट डिराइव्ड ग्रोथ फैक्टर होते हैं, जो घावों को भरने और ऊतकों के पुनर्निर्माण में मदद करते हैं। बड़ी जगहों पर PRP इंजेक्शन की लागत 15,000 से 20,000 रुपये तक होती है।
SNMMCH में PRP की सुविधा अब उपलब्ध है, जो पहले ब्लड बैंक में जटिल प्रक्रिया द्वारा मरीज़ के अपने खून से तैयार की गई है। ब्लड बैंक प्रभारी बी.के. पांडे ने बताया कि इस तरह के regenerative rehabilitation में स्टेम सेल और BMAC (Bone Marrow Aspirate Concentrate) जैसी नई तकनीकों का भी आगे से उपयोग किया जा सकेगा। ब्लड बैंक इस दिशा में पूरी तरह सहायता करने के लिए तैयार है।
इस नयी तकनीक के आने से घुटनों के दर्द से जूझ रहे मरीज़ों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है और टोटल नी रिप्लेसमेंट के दिन अब ख़त्म होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें –
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।