मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: आज अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर धनबाद के कलेक्ट्रेट कैंपस में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन और एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा ने एक पेड़ बेटी के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया।

कार्यक्रम के दौरान डीसी माधवी मिश्रा ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित माताओं से अपील की कि वे अपने और अपनी बेटियों के स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। साथ ही उन्होंने पोषण के पंच-सूत्र का संदेश भी दिया।डीसी ने इस अवसर पर सरकार द्वारा बेटियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और माताओं को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन के माध्यम से समाज को बेटियों के महत्व के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया और उनके भविष्य को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की गई।