मिरर मीडिया संवाददाता, Dhanbad: आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को टुंडी प्रखंड के बरवाटांड़ और धनबाद प्रखंड के अरलगड़िया पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ऑन द स्पॉट जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र के साथ-साथ साइकिल, पेंशन स्वीकृति पत्र, मनरेगा कार्ड और जेएसएलपीएस की दीदियों को पहचान पत्र वितरित किए गए।

शिविर में दर्जनों छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र और साइकिल का ऑन द स्पॉट वितरण किया गया। इसके अलावा, कई लाभुकों को पेंशन की भी स्वीकृति दी गई। मनरेगा कार्ड और जेएसएलपीएस के लिए पहचान पत्र भी वितरित किए गए। ऑन द स्पॉट प्रमाण पत्र मिलने से लाभुकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे उनके कई जरूरी काम अब आसानी से पूरे हो सकेंगे।

अरलगड़िया पंचायत में आयोजित शिविर में विशेश्वर महतो की पुत्री लक्ष्मी कुमारी को जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र ऑन द स्पॉट जारी किया गया। लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि शिविर की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने आवेदन करने का निर्णय लिया। सुबह शिविर में पहुंचकर आवश्यक कागजात जमा करने के बाद लगभग 1 घंटे में उनका प्रमाण पत्र जारी हो गया। पुटकी अंचलाधिकारी विकास आनंद ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा।
लाभुकों ने इस त्वरित सेवा के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का धन्यवाद किया और कहा कि इस पहल से उन्हें काफी सहूलियत हुई है और अब उनके कई महत्वपूर्ण कार्य आसानी से हो सकेंगे।