मिरर मीडिया, संवाददाता : Dhanbad झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जिले के विभिन्न इलाकों में आयोजित शिविरों में महिलाओं ने बड़ी संख्या में आवेदन जमा किए। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं के आत्मसम्मान को बढ़ावा देना है।
धनबाद जिले के बाघमारा, बलियापुर, गोविंदपुर, कलियासोल, निरसा, पूर्वी टुंडी, तोपचांची, टुंडी, धनबाद, झरिया, पुटकी के साथ-साथ धनबाद नगर निगम और चिरकुंडा नगर परिषद में विशेष शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने आवेदन प्रस्तुत किए। वीएलई द्वारा इन आवेदनों को ऑफलाइन लेकर पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री की गई।
शुक्रवार संध्या 5:30 बजे तक धनबाद जिले में कुल 74,606 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की जा चुकी है। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो कि प्रत्येक माह की 15 तारीख तक उनके एकल लिंक्ड बैंक खाते में क्रेडिट की जाएगी।