मिरर मीडिया संवाददाता धनबाद: ऑपरेशन अमानत के तहत रेल सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट धनबाद के अधिकारियों और स्टाफ ने एक गुम हुए मोबाइल फोन को उसके असली मालिक तक पहुंचाकर सराहनीय कार्य किया।
रेसुब धनबाद के कर्मियों को गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 3 के कालका छोर पर रेलवे ट्रैक के किनारे आसमानी रंग का एक OPPO मोबाइल मिला। जांच के दौरान मोबाइल में सेव नंबर पर कॉल करने पर पता चला कि यह मोबाइल सरस्वती नंदी, उम्र 48 वर्ष, पिता स्व. काशीनाथ नंदी, निवासी आलंगी डांगा, बराकर रोड, पुरुलिया का है। उनकी सहेली पारुल परमाणिक ने बताया कि वे सभी गाड़ी संख्या 13151 (जम्मूतवी एक्सप्रेस) के जनरल कोच में धनबाद से अयोध्या जा रहे थे। धनबाद स्टेशन पर चढ़ने के दौरान मोबाइल गिर गया।
मोबाइल को RPF पोस्ट पर सुरक्षित रखा गया और संबंधित यात्री को सूचना दी गई।16 नवंबर 2024 को सरस्वती नंदी अपनी सहेली पारुल परमाणिक के साथ RPF पोस्ट धनबाद पहुंचीं। उन्होंने मोबाइल की पहचान की। सत्यापन और मालिकाना हक स्पष्ट होने के बाद मोबाइल उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। मोबाइल की अनुमानित कीमत 10,000 रुपये बताई गई।
मोबाइल पाकर यात्री ने RPF की तत्परता और ईमानदारी के लिए धन्यवाद दिया।