राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्रीय कार्यालय रांची) द्वारा धनबाद के उद्योग और वाणिज्य संघ सभागार में औद्योगिक इकाइयों को वेब-पोर्टल पर स्वयं रिटर्न दर्ज करने के लिए संवेदनशील और प्रशिक्षित करने हेतु एक दिवसीय गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में झारखंड की कई औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय रांची के उपमहानिदेशक विनीत कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयाँ यदि वेब-पोर्टल पर रिटर्न को स्वयं और समय पर दर्ज करेंगी, तो इससे सांख्यिकीय सूचनाओं की सटीकता और पारदर्शिता बढ़ेगी।
रिपोर्ट ‘ASI 2023-24’ में झारखंड के उद्योगों के योगदान पर चर्चा
उपमहानिदेशक विनीत कुमार ने ए.एस.आई. 2023-24 रिपोर्ट के प्रमुख निष्कर्षों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि झारखंड के उद्योगों ने देश के GDP, मूल्यवर्धन (GVA), रोजगार, आउटपुट, कच्चा माल प्रबंधन तथा GST संग्रह में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि रियल टाइम डेटा आर्थिक नीतियों के निर्माण में अपरिहार्य है और इसी उद्देश्य से वेब-पोर्टल पर स्व-रिटर्न की प्रक्रिया शुरू की गई है।
कैपेक्स (CAPEX) एवं उद्योग विकास पर विशेषज्ञों की जानकारी
कार्यालय के उपनिदेशक आशिष कुमार ने तेज औद्योगिक विकास में कैपेक्स (पूँजीगत व्यय) की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि बड़े उद्योगों के पूंजी निवेश और उत्पादन से प्राप्त आंकड़े देश की द्वितीयक अर्थव्यवस्था को गति देने में महत्वपूर्ण सिद्ध होते हैं।
वेब-पोर्टल पर रिटर्न संकलन का प्रशिक्षण
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी कुमार विमलेन्द्र शेखर एवं पुरुषोत्तम अग्रवाल ने प्रतिभागियों को वेब-पोर्टल पर स्व-रिटर्न दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया।
साथ ही यशवंत कुमार साह और निलेश कुमार ने कैपेक्स के आंकड़ों के संग्रह पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया।
सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम 2008 की धाराओं पर विशेष सत्र
के. के. खल्लो एवं सत्यानन्द वर्मा ने प्रतिभागियों को सांख्यिकी संग्रहण अधिनियम 2008 की संबंधित धाराओं एवं उप-धाराओं के बारे में अवगत कराया और बताया कि उद्योगों द्वारा समय पर और सही आंकड़े उपलब्ध कराना कानूनी रूप से अनिवार्य है।
स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन
औद्योगिक संचालन कार्यालय धनबाद के सहायक निदेशक नयन दीप गुप्ता ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। अंत में उन्होंने सभी प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
अधिकारियों की सराहनीय भूमिका
कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय कुमार गुप्ता, तरुण कुमार सिन्हा, विनय कुमार, अल्बर्ट कारकत्ता, राजीव कुमार तथा शशि कुमार सहित अनेक वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही।

