मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेल सुरक्षा बल (रेसुब) के जवानों ने एक महिला यात्री का चोरी हुआ स्मार्टफोन बरामद कर लिया और इस घटना में शामिल दो किशोर चोरों को गिरफ्तार किया। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रेसुब पोस्ट धनबाद के नेतृत्व में प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे, तभी गाड़ी संख्या 03542 गोमो-आसनसोल लोकल ट्रेन से सूचना मिली कि तेतुलमारी स्टेशन के पास एक महिला यात्री का मोबाइल चोरी हुआ है और यात्रियों ने दो किशोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया है।
रेसुब टीम ने धनबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर ट्रेन के पहुंचने का इंतजार किया और जैसे ही ट्रेन आई, टीम ने यात्री द्वारा बताए गए कोच में पहुंचकर देखा कि कुछ यात्री एक किशोर और एक किशोरी को पकड़कर “चोर-चोर” चिल्ला रहे थे। पूछताछ में किशोर ने अपना नाम आदित्य गोस्वामी (उर्फ बुच्ची, उम्र 13 वर्ष) और किशोरी ने अपना नाम नताशा कुमारी (उर्फ दशमी, उम्र 15 वर्ष) बताया। दोनों रामगढ़ जिले के रजरप्पा प्रोजेक्ट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
किशोरी नताशा कुमारी के पास से गुलाबी रंग का एक पर्स मिला, जिसमें आसमानी रंग का REDMI 13C 5G स्मार्टफोन बरामद हुआ। नताशा ने बताया कि यह मोबाइल उसके ममेरे भाई आदित्य ने तेतुलमारी स्टेशन के पास एक वृद्ध महिला यात्री से चोरी किया था। ट्रेन में मौजूद महिला यात्री उषा सिन्हा (उम्र 60 वर्ष, निवासी फूसरो पटेल चौक, बोकारो) ने बताया कि यह वही मोबाइल है जो थोड़ी देर पहले चोरी हुआ था।
रेसुब अधिकारियों ने पीड़िता उषा सिन्हा के सामने बरामद मोबाइल जब्त किया और दोनों किशोरों को पूछताछ के लिए रेसुब पोस्ट धनबाद लाया गया। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे भीख मांगने का काम करते हैं और मौका पाकर यात्रियों का सामान चुरा लेते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गोमो में गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में चढ़कर मतारी स्टेशन पर एक महिला का मोबाइल धोखे से चुरा लिया था।
प्रभारी निरीक्षक शाहिना इस्लाम ने दोनों किशोरों के खिलाफ धनबाद राजकीय रेल थाना में शिकायत दर्ज करवाई। इसके आधार पर GRPS धनबाद में कांड संख्या 189/24 दर्ज किया गया, और मामले की जांच का जिम्मा एएसआई रामधन महतो को सौंपा गया। चोरी किए गए और बरामद मोबाइल की कुल कीमत लगभग 15,000 रुपये आंकी गई है।