मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad धनबाद रेलवे स्टेशन पर स्टेशन ड्यूटी में तैनात अधिकारी और जवानों द्वारा गस्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक नाबालिक बालक को संदिग्ध अवस्था में अकेले पाया गया। पूछताछ करने पर बालक ने अपना नाम पियूष भास्कर, उम्र 14 वर्ष, पिता का नाम शिव नारायण प्रसाद, ग्राम सोरामपुर, थाना रामकृष्णनगर, जिला पटना (बिहार) बताया।
पियूष ने बताया कि वह अपनी मां की डांट से नाराज होकर घर से भाग गया और ट्रेन पकड़कर धनबाद आ पहुंचा।
रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए बालक को सुरक्षित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट धनबाद लाया, जहां उचित कार्रवाई करते हुए पियूष भास्कर को चाइल्ड लाइन धनबाद को सही-सही अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया।
(रिपोर्ट: धनबाद संवाददाता)
यह भी पढ़ें –
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।