HomeधनबादDhanbadDhanbad: पीसी एंड पीएनडीटी जांच टीम ने अस्पतालों और स्कैन सेंटरों का...

Dhanbad: पीसी एंड पीएनडीटी जांच टीम ने अस्पतालों और स्कैन सेंटरों का किया औचक निरीक्षण, फायर एनओसी न होने पर मांगे दस्तावेज

संवाददाता, धनबाद: जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पीसी एंड पीएनडीटी (पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक) जांच टीम ने धनबाद जिले के विभिन्न अस्पतालों और अल्ट्रासाउंड स्कैन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने साधना हॉस्पिटल, Pulse डाइग्नोस्टिक और ऋषभ हेल्थ केयर का दौरा कर आवश्यक जांच-पड़ताल की।

अवैध गतिविधियों के प्रमाण नहीं, लेकिन फायर एनओसी गायब

निरीक्षण दल का नेतृत्व कर रहे कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी भी अवैध गतिविधि के प्रमाण नहीं मिले हैं। हालांकि, जांच के दौरान कुछ संस्थानों के पास फायर एनओसी उपलब्ध नहीं थी। इस संबंध में सभी संबंधित अस्पतालों और स्कैन सेंटरों से जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी प्राप्त कर उनका अध्ययन किया जाएगा। अगर कोई त्रुटि पाई जाती है, तो नियमों के तहत नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।

धनबाद डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर गठित इस जांच टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर, सहायक नोडल पीसी एंड पीएनडीटी डॉ. विकास कुमार राणा, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. राकेश ईंदर सिंह, डॉ. सैम्स तबरेज आलम और एनजीओ से पूजा रतनाकर शामिल थीं।

अस्पतालों और स्कैन सेंटरों में पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम के पालन को लेकर प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। इस तरह के औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular