HomeधनबादDhanbadDhanbad: पॉक्सो विक्टिम दिव्यांग और अनाथ बच्चों को मिली सहायता, जल्द पूरी...

Dhanbad: पॉक्सो विक्टिम दिव्यांग और अनाथ बच्चों को मिली सहायता, जल्द पूरी होगी स्पॉन्सरशिप प्रक्रिया

धनबाद। बाघमारा के चार अनाथ बच्चों और एक पॉक्सो विक्टिम दिव्यांग के बीच शैक्षणिक किट, गर्म कपड़े समेत सहायता सामग्री का वितरण किया गया। यह वितरण डीसी माधवी मिश्रा द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में किया गया।

इस अवसर पर डीसी ने मिशन वात्सल्य के तहत इन बच्चों की सुगमता पूर्वक जीवन यापन सुनिश्चित करने के लिए स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत सहायता राशि की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया। साथ ही उनकी शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर ने बताया कि ये चारों बच्चे एक ही परिवार से हैं। इनमें से तीन बच्चों को मिशन वात्सल्य के तहत स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत सहायता राशि दी जाएगी, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। वहीं, एक बच्ची का नामांकन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कराया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, प्रोटेक्शन ऑफिसर आनंद कुमार, प्रीति कुमारी, मदन मोहन मेहता, रूपेश महतो और गौरांग नंदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular