दुर्गा पूजा की सुरक्षा को लेकर धनबाद पुलिस अलर्ट : हुड़दंगियों पर विशेष नजर : SSP के नेतृत्व में निकाली गई फ्लैग मार्च

KK Sagar
3 Min Read

धनबाद में आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए धनबाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।इसी के मद्देनज़र सोमवार को धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) एचपी जनार्दनन ने पुलिस लाइन में जवानों की ब्रीफिंग कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में सीटीएसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, यातायात पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल

इस दौरान जवानों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल भी कराया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से जवानों को सिखाया गया कि संवेदनशील इलाकों में किस प्रकार सतर्कता बरतनी है और किस तरह से ड्यूटी निभानी है। इसके अलावा, पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ाने और गश्त करने के निर्देश जारी किए हैं।

शांतिपूर्ण ढंग से पूजा संपन्न कराने के लिए 400 अतिरिक्त होमगार्ड की तैनाती

SSP एचपी जनार्दनन ने जानकारी देते हुए बताया, दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए 400 अतिरिक्त होमगार्ड जवानों की तैनाती की जाएगी। यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए भी विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।”

हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी

उन्होंने जनता से अपील की कि मेले में घूमने जा रहे बच्चों के पॉकेट में उनके माता-पिता का मोबाइल नंबर अवश्य लिखा होना चाहिए, ताकि गुम होने की स्थिति में आसानी से पहचान की जा सके। हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। पुलिस संवेदनशील इलाकों का लगातार भ्रमण करेगी, ताकि शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

SSP के नेतृत्व में पुलिस लाइन से शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च

बैठक के बाद SSP के नेतृत्व में पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए निकला और इसके जरिए नागरिकों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की गई। इस दौरान SSP बुलेट पर सवार थे और उनके पीछे पुलिस का पूरा काफिला शामिल था।

त्योहार के दौरान सुरक्षा की ४प्राथमिकता

धनबाद पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी हैं और भरोसा दिलाया है कि त्योहार के दौरान उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....