HomeधनबादDhanbad - बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 3 चोरों को पुलिस...

Dhanbad – बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 3 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : दर्जनों बाइक की कर चुके हैं चोरी

Dhanbad पुलिस को बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि बरवाअड्डा पुलिस ने मोटरसाइकल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये तीन बाईक चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से 3 चोरी की बाईक समेत कुल 4 बाइक, छेनी, हथौड़ी, स्क्रू ड्राइवर समेत बाइक चोरी में प्रयुक्त होने वाली अन्य सामग्री जब्त हुई है।

विभिन्न जगहों से दर्जनों मोटर साइकिल की चोरी कर चुके है अपराधी

Dhanbad पुलिस बाइक किया जब्त
Dhanbad पुलिस बाइक किया जब्त

इस बाबत जानकारी देते हुए डीएसपी शंकर कामती ने बताया की पकड़े गए अपराधियों ने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से दर्जनों मोटर साइकल की चोरी कर चुके है ।एसएसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर और थानेदार सुनील कु रवि के नेतृत्व में छापेमारी कर रमेश सिंह के घर के अंदर से तीन बाइक बरामद किया गया।

चोरी की बाइक घर में छुपाकर, बेचता था अन्य इलाकों में

वहीं पुलिस ने छापेमारी के दौरान रवि कुमार सिंह, बजरंग विहार कालोनी, बरवाअड्डा, मो.दानीश, एवं रहमतगंज से मो जाकिर को गिरफ्तार किया है। रवि सिंह चोरी की बाइक अपने घर के छुपाकर रखता था।  रवि के पिता रमेश सिंह का संरक्षण उन्हें प्राप्त था। बाइक घर के अंदर छुपाकर रखता था। जिसकी जानकारी पिता को भी थी। चोरी की बाइक को वे लोग जमुई, जामताड़ा एवं अन्य इलाकों में खपाते थें।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular