धनबाद में दहशत फैलाने की साजिश नाकाम : कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के चार गुर्गे हथियार और बम के साथ गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद: जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को बैंक मोड़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के चार गुर्गों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान आजाद आलम (वासेपुर), सोनू कुमार नायक (मटकुरिया), सचिन यादव (करकेंद) और गोलू रवानी (मटकुरिया) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, इन सभी के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। आजाद आलम पर पांच, सोनू नायक पर तीन, गोलू रवानी पर तीन और सचिन यादव पर एक मामला दर्ज है।

हथियार और बम के साथ दबोचे गए अपराधी

पुलिस ने आरोपियों के पास से चार सुतली बम, चार जिंदा कारतूस और एक देसी कट्टा बरामद किया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ये अपराधी प्रिंस खान के इशारे पर जिले में बम धमाकों के जरिए दहशत फैलाने की साजिश रच रहे थे।

गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी

डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मटकुरिया पावर हाउस और रेलवे लाइन बाउंड्री के बीच 10-12 अपराधी इकट्ठा हुए हैं। ये सभी प्रिंस खान और उसके भाइयों के लिए काम करते थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने एक विशेष छापेमारी टीम गठित कर कार्रवाई की और चार अपराधियों को धर दबोचा।

फरार अपराधियों की तलाश जारी

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य फरार अपराधियों की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे गैंग का भंडाफोड़ कर लिया जाएगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....